Latest Posts

खेती करने का शौक रखते हैं बॉलीवुड के यह सितारे,अपने खुद के गार्डन में उगाते हैं सब्जियां

फिल्मी दुनिया के लोग अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। अधिकतर एक्टर एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में काम करना ज्यादा पसंद करते हैं और उन्हें खेती-बाड़ी में इंटरेस्ट नहीं होता है लेकिन कुछ ऐसे भी बॉलीवुड के सेलिब्रिटी हैं जिन्हें खेती करना पसंद है।

यह सेलिब्रिटी अपने खुद के घर के गार्डन में सब्जियां और फल उगाते हैं और इसके लिए वह खेतों में खुद ही काम करते हैं। बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर एक्ट्रेस हैं जिन्हें खेती करने का शौक है और वह अपने खुद के घर में ही खेत बना लिए हैं।

- Advertisement -

तो आइए जानते हैं ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में –

सलमान खान

सलमान खान को खेती करने का शौक है और अक्सर सलमान खान अपने खेत की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। सलमान खान के फॉर्म हाउस में उनका खेत है जिसमें वह धान गेहूं और सब्जियां उगाते हैं।

images 2023 03 01T091229.033

जूही चावला

जूही चावला को खेती करने का शौक है यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में खेत से बना कर रखा है और उसमें वह हाइजेनिक सब्जियां उगाते हैं।

images 2023 03 01T091215.063

ट्विंकल खन्ना

सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी खेती करने का बहुत शौक है यही वजह है कि वह अपने घर में खेती करती हैं।

main qimg 2b85d77a1dcae3f5ef6f20ba4573e0da pjlq

रवीना टंडन

रवीना टंडन को भी खेती करने का बहुत शौक है और वह अपने घर के बाजू में बहुत सारी सब्जियां और फल उगाते हैं।

images 2023 03 01T091250.880

शिल्पा शेट्टी-

शिल्पा शेट्टी को खेती का बहुत शौक है अक्सर वह अपने घर के गार्डन के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है.

The post खेती करने का शौक रखते हैं बॉलीवुड के यह सितारे,अपने खुद के गार्डन में उगाते हैं सब्जियां first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss