गर्मी की छुट्टियों में उमड़ने वाली भीड़ – भाड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसके तहत लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन और गोरखपुर स्टेशन के बीच दो अप्रैल से विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। खास यह है कि इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी में भी होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या – 01027 एलटीटी – गोरखपुर विशेष ट्रेन दो अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगली रात 9.55 बजे वाराणसी में आगमन होगा। वहींं, गाड़ी संख्या – 01028 गोरखपुर – एलटीटी विशेष ट्रेन चार अप्रैल से दो जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे चलाई जाएंगी। विभिन्न मार्गो से होकर यह ट्रेन उसी दिन शाम 6.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के चार तथा एसएलआरडी के दो समेत कुल 22 कोच लगाए गए हैं।
एलटीटी से बलिया के बीच चलेगी विशेष ट्रेन : गाड़ियों में अत्याधिक भीड़ का दबाव कम करने के लिए वाराणसी के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनल और बलिया विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या – 01025/01026 एलटीटी – बलिया विशेष एक अप्रैल से 29 जून तक अस्थाई रूप से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या – 01025 विशेष सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर 2.15 बजे चलकर अगली रात 9.55 बजे वाराणसी आएगी। गाड़ी संख्या – 01026 बलिया -एलटीटी विशेष का संचालन तीन अप्रैल से एक जुलाई तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से शाम 3.15 बजे होगा। यह गाड़ी शाम 6.55 बजे वाराणसी से होकर गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन : रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या – 20503/20504 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी पांच अप्रैल से निर्धारित मार्ग के बजाय लखनऊ – सुल्तानपुर वाया वाराणसी प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या – 20505/20506 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का संचालन आठ अप्रैल से परिवर्तित मार्ग वाराणसी- प्रतापगढ़ वाया लखनऊ किया जाएगा।