उत्तर प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए योगी सरकार के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है। एक और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य तेजी से किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है और फ्लाइट की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।
गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है क्योंकि गाजियाबाद से अयोध्या समेत देश के कई राज्यों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है।
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या समेत देश के कई राज्यों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। अयोध्या सहित कई राज्यों का गाजियाबाद के लोग आसानी से सफर कर पाएंगे। विभाग के द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
हिंडन एयरपोर्ट के नए डायरेक्टर मोहित कांत शर्मा ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है. इसके बाद उन्होंने उड़ान सेवा में विस्तार करने का प्लान बनाया है. जिससे एनसीआर में रह रहे लोगों को ट्रेवलिंग में आसानी होगी।
आपको बता दें कि यहां से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट होगी और सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश और कई जगहों के लिए भी यहां से सीधी फ्लाइट होगी।