Students board the school bus in Mill Valley on Aug. 29, 2019. (Sherry LaVars/ Special to Marin Independent Journal)

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी अपने दूसरे कार्यकाल में एक्शन में दिख रहे हैं और वह एक से बड़े एक फैसले ले रहे हैं। यूपी गाजियाबाद में हुए बस हादसे के बाद अब सीएम योगी काफी नाराज दिख रहे हैं और उन्होंने आदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल बसों के फिटनेस की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

गाजियाबाद हादसे के बाद सीएम योगी ने आदेश दिया है कि इस घटना की जांच कराई जाए और जो भी दोषी पाया जाएगा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस मामले में सरकार परिवहन विभाग से भी सवाल जवाब करेगी।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल बसों की फिटनेस की जांच के लिए 1 सप्ताह का महा अभियान चलाया जाए। इस जांच में जो भी फिट नहीं पाई जाती है उसे तुरंत हटा दिया जाए क्योंकि सरकार बच्चों को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठा सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के प्रस्तुतिकरण देखने के बाद कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु की दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और माध्यमिक सभी स्कूलों के लिए रोड सेफ्टी क्लब का स्थापना किया जाएगा और साथ ही साथ जो भी बस फिटनेस में सही नहीं पाई जाएगी उन्हें हटा दिया जाएगा।

इसके साथ ही साथ सीएम योगी ने आदेश दिया है कि बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किया जाए। सभी बसों में पैनिक बटन लगाया जाए ताकि महिलाएं जब भी खतरा अनुभव हो तुरंत इस पैनिक बटन को दबा दें।