Latest Posts

गोमती एक्सप्रेस सहित यह 8 ट्रेने 2 जुलाई को रहेगी रद्द,तेजस एक्सप्रेस के रूट में हुआ बड़ा बदलाव,यहां देखें

भारत में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं क्योंकि ट्रेनों से यात्रा करने में दो तरह का फायदा है। पहला फायदा तो यह है कि ट्रेनों से यात्रा करने में कम खर्च आता है चाहे वह गरीब घर का हो या अमीर सबके लिए ट्रेनों में एक ही बराबर किराया लगता है। और दूसरा फायदा यह है कि ट्रेनों से यात्रा करने में लोगों का समय कम जाया होता है और सही समय पर लोग अपने घर पहुंच पाते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि रेलवे कोई जरूरी कामों से कई ट्रेनों को रद्द कर देता है जिसके बाद लोगों की परेशानियां बढ़ने लगती है। रेलवे ने 2 जुलाई को गोमती नगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिसके बाद से आम जनता की परेशानियां बढ़ने लगी है। बता देगी तेजस एक्सप्रेस के टाइम टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है।

- Advertisement -

2 और 9 जुलाई को ट्रेन 82501 लखनऊ-नई दिल्‍ली तेजस एक्‍सप्रेस कानपुर की जगह लखनऊ-मुरादाबाद होकर नई दिल्ली से चलेगी ।

2 जुलाई को 82502 नई दिल्‍ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्‍सप्रेस दोपहर 3:40 बजे के स्थान पर शाम 6:40 बजे चलेगी। 14,15,16,21,22,25,29,30 जून, 3, 4 और 5 जुलाई को लखनऊ से चलने के बाद ट्रेन 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्‍सप्रेस को परिवर्तित रूट खुर्जा-मेरठ छावनी-सहारनपुर-अंबाला होकर चलाया जाएगा। ट्रेन 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस को 14 जून से पांच जुलाई तक लखनऊ व मुरादाबाद होकर जाएगी ।

संपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ आएगी।30 जून और सात जुलाई को 14619 अगरतला-फि़रोजपुर एक्‍सप्रेस कानपुर-प्रयागराज की जगह लखनऊ होकर चलेगी । 2 जुलाई को यात्रा आरंभ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्‍सप्रेस अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होकर चलेगी। ट्रेन 22540 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्‍सप्रेस शाम 4:45 बजे के स्थान पर 6:50 बजे चलेगी।

Latest Posts

Don't Miss