गोमती नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद शुरू हो ही गई है साथ ही साथ अब गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएगी।पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने लखनऊ में दो दिवसीय दौरा किया जिसमें गोमती नगर रेलवे स्टेशन, लखनऊ जंक्शन और बादशाह नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण हुआ।

आपको बता दें कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर कई तरह की सुविधाओं को बढ़ाने का आदेश दिया गया है वहीं यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का भी आदेश मिला है। आपको बता दें कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर गर्मियों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। रेलवे ने आदेश जारी किया है कि गर्मियों के दिनों में गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए।

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने संजय मिश्र ने लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, कानकोर्स एरिया, खान-पान स्टाल, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग व आरक्षण कार्यालय, स्टेशन पर साफ-सफाई, जल व्यवस्था का निरीक्षण किया।

डीआरएम डा. मोनिका अग्निहोत्री के साथ समीक्षा बैठक में वाणिज्यिक कार्य-कलापों की प्रगति पर चर्चा की गई। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने मंडल में यात्री आय यानी टिकट जांच के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

बादशाहनगर एवं गोमतीनगर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, खान-पान स्टाल, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग व आरक्षण कार्यालय, स्टेशन पर साफ-सफाई आदि को देखा तथा गोमतीनगर स्टेशन की सेकंड इंट्री पर ट्रेन संचालन के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की विशेष ध्यान रखी जाती है और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के अन्य स्टेशनों पर भी सुविधाएं बढ़ाई जाए जिससे कि यात्रियों को यात्रा में और साथ ही साथ आने जाने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।