आज के उत्तर प्रदेश के नौवीं से 12वीं तक की सभी स्कूल खुल गए हैं और साथ ही साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया भी चल रही है। इसके कारण यातायात पर दबाव बढ़ेगा जिसको लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है और कई रास्तों को वनवे कर दिया गया है। जाम लगने की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है क्योंकि स्कूलों से छुट्टी होने के बाद जाम लग सकती है।
यहां पर किया गया डॉयवर्जन
स्कूल/कालेज छूटने के समय रोडवेज की बसें कार्मल रोड होते हुए पुलिस लाइन तिराहा नहीं जाएंगी। सभी बसें रोडवेज से कार्मल की तरफ जाने के बजाय रोडवेज डिपो में खड़ी की जाएंगी।
इनकम टैक्स आफिस तिराहा से एमपी बालिका इंटर कालेज होते हुए सिटी माल तक आने वाले वाहन स्कूल की छुट्टी होने पर प्रतिबंधित रहेंगे। इधर से जाने वाले वाहन हरिओम नगर तिराहा, विश्वविद्यालय होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे।
हरिओमनगर तिराहा से आंबेडकर चौराहा की तरफ स्कूली बसें नहीं जाएंगी। इन बसों को हरिओम नगर तिराहा से अपने स्थान पर भेजा जाएगा।
काली मंदिर से कोई आटो रिक्शा, टेंपो, माल वाहक गोलघर की तरफ नहीं जाएंगे। सभी वाहन काली मंदिर से बाएं मुड़कर पुलिस लाइन तिराहा होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।
देवरिया की तरफ से आने वाली सभी बसें देवरिया बाईपास तिराहा होते हुए पैडलेगंज चौराहा छात्रसंघ होते होकर रोडवेज बस डिपो के भीतर खड़ी की जाएंगी।
कुशीनगर की तरफ से आने वाली बसें कोनी से सीधे कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय से रोडवेज डिपो के भीतर जाकर खड़ी की जाएंगी।
टीपी नगर चौराहा से बेतियाहाता की तरफ जाने वाले मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।ये सभी वाहन फलमंडी, रुस्तमपुर, पैडलेगंज होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।
सोमवार को फलमंडी से दोपहर 12 बजे से दो बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।