Latest Posts

गोरखपुर में है एक ऐसी ट्रेन जिसके लिए बनारस से बुलाए जाते हैं गार्ड, जानिए वजह

गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक ट्रेन जाती है। इस ट्रेन के लिए गार्ड बनारस से बुलाए जाते हैं। बनारस डिवीजन के गार्ड गोरखपुर तक किसी भी ट्रेन से बैठकर आते हैं और यहां से शालीमार एक्सप्रेस में बतौर गार्ड बनारस तक जाते हैं।

वापसी के समय भी बनारस के ही गार्ड किसी गाड़ी से आते हैं और फिर वापस बनारस चले जाते हैं।ऐसा तब है जबकि बनारस डिवीजन के गोरखपुर बेस पर पर्याप्त गार्ड हैं। यह स्थिति तब है जब न तो गार्ड की किल्लत है और न ही लोको पायलट की। ऐसे में किसी विशेष ट्रेन के लिए गार्ड को बनारस से बुलाना और वापसी के समय भी उसी गार्ड को ट्रेन से लाना और वापस भेज देना सच में समझ से परे है।

- Advertisement -

गोरखपुर से हावड़ा (शालीमार) तक जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है। आपको बता दें कि गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन में लोको पायलट भी बनारस डिवीजन के ही जाते हैं।

गोरखपुर से रवाना होने वाली इस ट्रेन में लोको पायलट भी बनारस डिवीजन के ही जाते हैं, हालांकि लोको पायलट बनारस से गोरखपुर तक किसी न किसी ट्रेन को लेकर ड्यूटी में आते हैं।

ट्रेन गोरखपुर की लेकिन गार्ड बनारस के: जानकार भी इस बात को लेकर हैरान हो जाते हैं कि गोरखपुर देश के इस ट्रेन में गार्ड बनारस के क्यों होते हैं। गोरखपुर से स्पेयर बुलाया जाता है और वह बनारसी का होता है जो शालीमार तक जाता है। आपको बता दें कि इस कार्य के लिए उन्हें अतिरिक्त टीए डीए दिया जाता है। यह काम लगभग पिछले 2 महीने से चल रहा है लेकिन अभी तक किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि ऐसा क्यों किया जाता है।

Latest Posts

Don't Miss