Latest Posts

ग्रेटर नोएडा और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच चलाई जाएगी मेट्रो, होंगे इतने स्टेशन

उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाला जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ग्रेटर नोएडा से नॉलेज पार्क 2 के बीच सात मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा. आपको बता दें कि यहां पर मेट्रो से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

यहां पर एलिवेटेड ट्रैक भी बनाया जाएगा.एयरपोर्ट शुरू करने के साथ ही यहां पर मेट्रो चलाने का तैयारी भी किया जा रहा है. यहां पर सबसे लंबा ट्रक बनाने का विचार किया जा रहा है. यह ट्रैक 35.64किलोमीटर का होगा.

- Advertisement -

यमुना प्राधिकरण ने जेवर से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो स्टेशन बनाने का काम दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन को सौंपा है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या शिवाजी स्टेडियम तक एयरपोर्ट मेट्रो को जोड़ने की फिजबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है.

दो एलिवेटेड ट्रैक कैसे निकालेंगे, इसका मिलेगा समाधान-

आपको बता दें कि दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी.बुलेट ट्रेन का स्टेशन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाए जाने की योजना बन रही है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हर तरह की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री का सपना है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की कमी ना रहे.

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जब मेट्रो से जुड़ जाएगा तब यहां लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा सुविधा होने लगेगी. यह वाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ यहां पर मेट्रो का भी शुरुआत कर दिया जाएगा और इसके लिए जोरों शोरों से काम भी शुरू कर दिया गया है.

Latest Posts

Don't Miss