ग्रेटर नोएडा के तीन और गांव को अबे स्मार्ट विलेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा चीरसी, अस्तौली और सिरसा गांव को स्मार्ट बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. 3 गांव को स्मार्ट विलेज बनाने में लगभग 8.27 करोड रुपए का खर्च आएगा. एक माह के अंदर इसके लिए टेंडर भी जारी किया जाएगा.आपको बता दें कि इसके पहले न 14 अन्य गांव को स्मार्ट विलेज बनाने का घोषणा किया गया था.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अंतर्गत 124 गांव आते हैं. अब इस गांव को स्मार्ट विलेज में बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है. पहले से 14 गांव में स्मार्ट विलेज बनाने काम चलाया जा रहा है, जैसे मायचा, छपरौला, सादुल्लापुर, तिलपता करनवास, घरबरा, चीरसी, लड़पुरा, अमीनाबाद (नियाना), सिरसा, घंघोला, अस्तौली, जलपुरा, चिपियाना खुर्द तिगड़ी, युसुफपुर चक शाहबेरी गाँव शामिल हैं.
बता देखिए स्मार्ट विलेज योजना का शुरूआत मायचा गांव से शुरू कर दिया गया है. जल्द ही 10 गांव कोई स्मार्ट विलेज बनाने का टेंडर का काम को पूरा कर दिया जाएगा. प्राधिकरण ने बताया कि इस गांव को स्मार्ट विलेज बनाने का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में इन सभी गांवों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा.
पहले चरण में ही इन सभी गांव में विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा और पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. दूसरे चरण में गांव में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही साथ युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने का काम भी उपलब्ध कराया जाएगा. लाइब्रेरी भी युवाओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.