छत्तीसगढ़ ओडिशा का बॉर्डर स्थित नवपाड़ा में नक्सली हमले में 3 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं। हमला मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ।CRPF की 19 बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही कई जवानों घायल होने की खबर है।
रायपुरः छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नौपाड़ा में नक्सली हमला हुआ है। मंगलवार की दोपहर को 3:00 बजे सीआरपीएफ की रानी ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया। इस हमले में 3 जवान मौके पर ही शहीद हो गए।
हमला CRPF की 19 बटालियन की आरओपी पार्टी पर किया गया है। हमले में कई जवान घायल भी हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक जवान बोडेन पुलिस थाना इलाके के भैंसदानी के जंगल में रोड ओपनिंग पार्टी में तैनात थे।
आपको बता दें कि घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने तुरंत फायरिंग की जिससे मौके पर ही 3 जवान शहीद हो गए वहीं कई जवान घायल हो गए हैं।
मृतक जवानों में शामिल शिशुपाल सिंह लालगढ़ी अगराना, पोस्ट सिकन्दराराऊ जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। एएसआई शिशुपाल छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ और धर्मेंद्र सिंह ग्राम सराया पोस्ट दनवार जिला रोहतास के निवासी थे।