Latest Posts

जब योगी आदित्यनाथ से पत्रकार ने पूछा आप भारतीय पहले हैं या हिंदू? देखिये फिर क्या जवाब दिया इन्होंने

उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को जीतने में भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि इस चुनाव में वह हर एक कोशिश करें जिससे वह जीत हासिल कर सके. रोजगार के क्षेत्र से लेकर हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नए नए कार्य किए जा रहे हैं.

चुनाव के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने द्वारा किए गए कामों की खूबियां गिना रहे हैं और साथ ही साथ विपक्ष पर खूब तंज भी कस रहे हैं.अभी कुछ समय पहले ही अमित शाह का उत्तर प्रदेश में दौरा हुआ उन्होंने भी विपक्ष पर खूब तंज कसे.

- Advertisement -

चुनावी तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फेमस पत्रकार प्रणव राय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल करते नजर आ रहे हैं. प्रणव राय ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि आप पहले हिंदू है या पहले भारतीय हैं.

प्रणव राय द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जवाब दिया उन्होंने कहा कि“मैं हिंदू भी हूं और हिंदू के नाते भारतीय भी हूं.भारतीय और हिंदू, दोनों एक ही शब्द के दो रूप हैं.हिंदू शब्द हमारा सांस्कृतिक प्रतीक है और भारतीय शब्द भारत का भौगोलिक प्रतीक है, इसलिए हिंदू और भारतीय दोनों में कोई अंतर नहीं. इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में पत्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल करता है कि आप उत्तराखंड के राजपूत परिवार से आते हैं. इस सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि मैं संत समाज से आता हूं और संत समाज में जाति देखना एक बहुत बड़ा पाप माना जाता है. उन्होंने कहा कि मैं एक योगी हूं और योगी के रूप में ही अपना जीवन निर्वाह कर रहा हूं.

आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जमकर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. बीजेपी के लिए वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि इस बार भी बीजेपी की ही जीत हो. दूसरी तरफ प्रियंका गांधी द्वारा भी चुनाव में जीतने के लिए महिला कार्ड खेला जा रहा है.

Latest Posts

Don't Miss