Latest Posts

जब श्रीदेवी का स्टारडम देखकर घबरा गए थे सलमान खान, अकेले के दम पर कोई फिल्म हिट कराने का दम रखती थी लेडी सुपरस्टार

90 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने करियर में कई बड़े करिश्मे किए हैं. साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी अपने दमदार एक्टिंग और अदाओं के कारण बॉलीवुड की बहुत बड़ी एक्ट्रेस बन गई और आज भी वह बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार बनी हुई है.

श्रीदेवी का स्टारडम इस तरह हावी था कि उसके साथ मेल बड़े सितारे भी काम करने में घबराते थे. अकेले के दम पर श्रीदेवी कोई भी फिल्म को हिट कराने का दम रखती थी और एक बार तो सलमान खान ने भी कबूल किया कि वे श्रीदेवी के साथ काम करते हुए नर्वस हो गए थे.

- Advertisement -

images 2023 03 19T093740.055

सलमान ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि श्रीदेवी के साथ काम करते हुए मैं नर्वस हो गया था. बाल खान और श्रीदेवी साल 1993 में चंद्रमुखी और 1994 में चांद का चेहरा फिल्म में काम किए इसके अलावा कभी भी साथ में काम नहीं किया.

images 2023 03 19T093633.256

सलमान खान ने बताया कि वह श्रीदेवी की स्टारडम देखकर नर्वस हो गए थे. 90 के दशक में श्रीदेवी का जलवा देखने को मिलता था. 51 साल तक पर दो पर राज करने वाली अभिनेत्री का साल 2018 में दुबई में निधन हो गया था.

images 2023 03 19T093614.735

साल 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से बताओ चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की शुरुआत की इसके बाद उन्होंने तेलुगू तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया. जैसे श्रीदेवी ने बॉलीवुड में एंट्री की उन्होंने बॉलीवुड में सिक्का ही जमा लिया और लोग उनके क्यूटनेस देखकर ही फिदा हो जाते थे.

images 2023 03 19T093732.699

आपको बता दें कि श्रीदेवी का तब भी फीस में लेटर के बराबर था और वह एक फिल्म करने का एक करोड़ रुपए लेती थी. काला की बोनी कपूर के फिल्म में उन्होंने 1600000 रुपए में भी काम किया है.

The post जब श्रीदेवी का स्टारडम देखकर घबरा गए थे सलमान खान, अकेले के दम पर कोई फिल्म हिट कराने का दम रखती थी लेडी सुपरस्टार first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss