उत्तर प्रदेश में कल चौथे चरण का मतदान कराया जाएगा। चौथे चरण के मतदान को लेकर लखनऊ में भी अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दे कि कल लखनऊ में ओपीडी बंद रहेगा, केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेगी। मतदान की वजह से बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 23 फरवरी को
पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, रानी लक्ष्मीबाई, बलरामपुर, डफरिन, झलकारीबाई, सिविल व लोकबंधु समेत सभी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी.
हालांकि अभी यह स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया गया है कि इमरजेंसी सेवाएं रुकेगी कि नहीं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी (4th Phase Voting on Feb 23) होगा. सोमवार को इस चरण के लिए प्रचार थम गया.
चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें रोहिलखंड से तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के 624 कैंडिडेट मैदान में हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगे हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के द्वारा अपना जान लगा दिया गया है।
चाहे भाजपा हो या बसपा या सपा सभी पार्टी चाहती है कि वह उत्तर प्रदेश के सत्ता पर काबिज हो सके। लेकिन किस पार्टी की जीत होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लखनऊ में होने वाला चुनाव सभी पार्टियों के लिए अहम है क्योंकि यहां से ही तय होगा कि कौन सी पार्टी जीत दर्ज करेगी।