New Delhi, Sep 25 (ANI): A first look of the RRTS train unveiled by Durga Shanker Mishra, Secretary, Ministry of Housing & Urban Affairs (MoHUA), in New Delhi on Friday. (ANI Photo)

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में देश का पहला रैपिड रेल चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में रहती ट्रेन चलाई जाने की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है और यह रैपिड रेल से शुरू हो जाने के बाद काफी कम समय में लंबी दूरी तय किया जा सकेगा।

इस रैपिड रेल कारिडोर के जरिए ही मेरठ शहर में मेट्रो का संचालन भी किया जाएगा; मेट्रो ट्रेन मेरठ जनपद के इलाकों के अलावा जिन शहरों में पहले से मेट्रो चलाई जाएगी। आपको बता दें कि यह मेट्रो ट्रेन मोदीपुरम से शुरू होकर
बेगमपुल, मेट्रो प्लाजा, दैनिक जागरण चौराहा, परतापुर होते हुए भूड़बराल तक जाएगी।

मोदीपुरम में इस परियोजना के डिपो लिए सेवा आश्रम के नजदीक जमीन खोजी जा चुकी है। रैपिड रेल के निर्माण होने के बाद इस डिपो में रैपिड रेल तेरा मेट्रो रेल दोनों चलाई जाएगी। इस डिपो में दोनों ट्रेनों के लिए एक वर्कशॉप में जगह बनाई जाएगी ।

82 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल मार्ग पर दौड़ने वाली रैपिड रेल का नियंत्रण दुहाई डिपो में निर्माणाधीन नियंत्रण कक्ष से किया जाएगा तथा मेट्रो के लिए भी अलग से आधुनिक सुविधाओं वाला कक्ष निर्मित किया जाएगा।

आपको बता दें कि यह रैपिड रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी। बता दे किया रैपिड रेल को मेरठ के 13 जनपदों के स्टेशन पर रोका जाएगा। मेरठ में चलने वाली रैपिड ट्रेन देश की पहली रैपिड रेल है और इसको लेकर सरकार भी बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। आपको बता दें कि यह रैपिड रेल कई तरह के आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और साथ ही साथ इसमें यात्रियों को कई तरह की विशेष सुविधाएं दी जाएगी।