उत्तर प्रदेश में कई नई एक्सप्रेस वे की सौगात अगले 5 सालों में मिलने वाली है। केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश से शामली तक एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से शामली तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। 500 किलोमीटर काया एक्सप्रेस में बहुत ही जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। बता दे कि गोरखपुर से शामली तक बनने वाला यह एक्सप्रेस वे पूरी तरह से ग्रीन फील्ड होगा।
बता दें कि यूपी में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के प्रयत्न किए जा रहे हैं। यूपी से बहुत ही जल्द डीजल इंजन वाली सारी बसें हटाकर इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाली बसें चलाई जाने लगेंगे।
आपको बता दें कि गोरखपुर से शामली तक बनने वाला एक्सप्रेस में 20 जिलों से होकर गुजरेगा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों को इससे लाभ मिलने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो बहुत ही जल्द इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
20 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे-
जानकारी के मुताबिक, यूपी के गोरखपुर के सोनौली फोरलेन पर पीपीगंज के पास से शुरू होकर संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर होते हुए करीब 20 जिलों से होकर यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। साल 2024 तक यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।