Latest Posts

जल्द शुरू होगा नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का निर्माण, जानिए इसकी खासियत

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण होने वाला है.जल्द से जल्द इस फिल्म सिटी के निर्माण का आदेश सरकार ने दिया है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि जल्द से जल्द फिल्म सिटी के निर्माण प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस फिल्म सिटी के निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए.

जल्द शुरू होंगी निर्माण प्रक्रिया –

- Advertisement -

मुख्य सचिव ने गुरुवार के दिन गौतम बुध नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण प्रगति के कार्य की समीक्षा की. सूत्रों से पता चला है कि डीपीआर फाइनल की जा चुकी है. 90% से अधिक भूमि पर कब्जा भी किया जा चुका है. आपको बता दें कि फिल्म सिटी का निर्माण तीन पेज में किया जाएगा.पहले फेज में 376 एकड़, दूसरे फेज में 298 एकड़ तथा तीसरे फेज में 326 एकड़ में विकास कार्य कराए जाएंगे। 780 में एकड़ फिल्म सिटी और 220 एकड़ व्यावसायिक कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाएगी।

फिल्म सिटी की यह होगी खासियत-

यह फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी. फिल्म सिटी के निर्माण होने के बाद यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. आपको बता दें कि फिल्म सिटी के निर्माण के बाद कई सारे फिल्म निर्माता इसके और आकर्षित होंगे जिसके कारण उत्तर प्रदेश में विकास का दर बढ़ेगा. फिल्म सिटी के निर्माण होने के कारण अभी से ही कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी की ओर ध्यान आकर्षित होने लगा है . फिल्म सिटी के निर्माण होने के बाद यहां पर लोगों को फिल्म सिटी में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

Latest Posts

Don't Miss