उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को 6 शहरों से 200 एसी बस चलाने वाली है. आपको बता दें कि यह शहर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर और वाराणसी होंगे.राज्य सरकार इन शहरों में 200 इलेक्ट्रिक बसें चलाने वाली है.इन सभी बसों का किराया ₹5 से लेकर ₹35 तक होगा.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में लगभग 700 एसी बसें चलाई जानी है. इन सभी बसों का किराया अधिक नहीं होगा और साथ ही साथ इन बसों को चरणबद्ध तरीके से भी चलाया जाएगा.लखनऊ में 140, आगरा व कानपुर में 100-100, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी व प्रयागराज में 50-50 बसें और अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर व झांसी में 25-25 बसें चलाई जानी है.
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बसों की आपूर्ति को लेकर एक बैठक किया और कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि लखनऊ के पास 5 चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.यह चार्जिंग प्वाइंट दुबग्गा, वृंदावन योजना शहीद पथ,राम-राम बैंक चौराहा और विराजखंड चार्जिंग स्टेशन बन गए हैं. उन्होंने कहा कि राजाजीपुरम में भी चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि 25 दिसंबर तक सभी शहरों में चार्जिंग प्वाइंट हर हाल में लगा दिया जाए.
अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पीएमवाई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रालि. कंसॉशियम के द्वारा स्थापित किया जाए. उन्होंने गोरखपुर तथा बनारसी के सीएंडडीएस के परियोजना के सभी अधिकारियों को समय से काम
Note: तस्वीर काल्पनिक है।