Latest Posts

जानिए कहां रातों-रात गायब हो गई ‘आज मेरे यार की शादी है’ कि खूबसूरत एक्ट्रेस,विदेशों में रहकर करती है यह काम

आपको आजमेरेयारकीसादीहै वाली हीरोइन तो याद होगी. जी हां हम टयूलिप जोशी की बात कर रहे हैं जिसने आज मेरे यार की शादी है फिल्म में काम करके रातों-रात खूब स्टारडम हासिल किया लेकिन उसके बाद वह पर्दे से एकाएक गायब हो गई.

आपको बता दें कि ट्यूलिप में कई बड़ी फिल्मों में काम किया यहां तक कि उन्होंने सलमान खान के साथ भी काम किया लेकिन उनका नाम ज्यादा नहीं चल पाया और एक समय के बाद उन्होंने बॉलीवुड को ही छोड़. टयूलिप जोशी को यह बात समझ आ चुकी थी कि बॉलीवुड उनके लिए नहीं बना है.

- Advertisement -

93df57b30a4c7c4aff5fa9a58a9fa30eaeab9

टयूलिप जोशी का जन्म गुजराती परिवार में हुआ था और गुजराती परिवार में जन्म होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने मेजरिंग फूड साइंस एंड केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 2000 में इस कांटेस्ट में टयूलिप जोशी कामयाब नहीं हो पाई.

images 2023 03 23T151238.213

हिंदी फिल्मों के अलावा ट्यूलिप जोशी ने पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. मेरे यार की शादी के अलावा वो दिल मांगे मोर, डैडी कूल, हॉस्टल और धोखा कभी कहीं जैसी फिल्में में दिखीं. जो कुछ खास चली नहीं.

images 2023 03 23T151226.941

किस्मत ट्यूलिप जोशी को एक और मौका देने के मूड में थी. ट्यूलिप जोशी अपने किसी दोस्त की शादी में गई हुईं थीं जहां यशराज बैनर्स के आदित्य चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी. आदित्य चोपड़ा ने उन्हें मेरे यार की शादी फिल्म का ऑडिशन देने के लिए कहा. वो सिलेक्ट भी हुईं. फिल्म बनी भी लेकिन उतनी कामयाब नहीं हुई जितनी यशराज की मूवी को होना चाहिए. इसके बाद सलमान खान की फिल्म जय हो में कैमियो भी किया. इन सबके बावजूद बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चल सका.

इस दौरान ही ट्यूलिप जोशी की मुलाकात कैप्टन विनोद नायर से हो चुकी थी. 1989 से 1995 तक इंडियन आर्मी में रहे विनोद नायर नॉवेल प्राइड ऑफ लॉयन्स के राइटर और बिजनेसमैन हैं. इनके साथ ट्यूलिप जोशी चार साल तक लिवइन में रहीं. फिर दोनों ने शादी कर ली.

विनेद नायर ने साल 2007 में ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म शुरू की थी. शादी के बाद ट्यूलिप जोशी बॉलीवुड छोड़ कर इसी बिजनेस को कर रही हैं और करोड़ों की कंपनी को बतौर डायरेक्टर संभाल रही हैं.

The post जानिए कहां रातों-रात गायब हो गई ‘आज मेरे यार की शादी है’ कि खूबसूरत एक्ट्रेस,विदेशों में रहकर करती है यह काम first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss