चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआती मैच में हार का सामना करने के बाद लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। रविवार को कोलकाता में केकेआर के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। रहाणे, कॉनवे ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 235 के स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत ही खराब रही और लगातार विकेट गिरते चले गए। अंततः 49 रनों से सीएसके ने केकेआर को हरा दिया।
सीएसके ने दिया था भारी-भरकम लक्ष्य।
सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने 20 गेंदों में 35 रन बनाए। कौनवे ने 40 गेंदों में 56 रन बनाया।
इसके बाद रहाणे और शिवम दुबे ने चौके छक्कों की बारिश कर दी। दोनों ने मिलकर सिर्फ 32 गेंदों पर ही 85 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। इस दौरान रहाणे ने 24 और शिवम दुबे ने महज 20 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। केकेआर की शुरुआत खराब रही और 70 रन पर 4 विकेट गिर गए। जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने तूफानी पारी जरूर खेली लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं थी। जेसन रॉय ने 26 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन बनाए। टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी।
प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनी टीम।
बता दें कि यह सीएसके की सीजन में लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में नंबर वन पर पहुंच गई है। उसके साथ में जो मैं पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो साथ में जो मैं उसके दो जीत और पांच हार के बाद 4 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है। अब तक नंबर वन पर चल रही राजस्थान की टीम अपना पिछला मैच आरसीबी से हारने के बाद अब दूसरे स्थान पर चली गई है।
The post जीत की हैट्रिक लगा नंबर वन बना सीएसके। केकेआर को घर में बुरी तरह रौंदा। first appeared on Bihar News Now.