Latest Posts

जेवर हवाई अड्डे को हरियाणा से जोड़ने के लिए बनेगी नई सड़क,2,415 करोड़ रुपए खर्च करके बनेगी सड़क

उत्तर प्रदेश में गौतम बुध नगर नोएडा जेवर इंटरनेशनल हवाई अड्डे को हरियाणा तक जोड़ने के लिए एक अलग से सड़क बनाई जाएगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए 2,414 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी गई है।

- Advertisement -

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत यह सड़क डीएनडी फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास केएमपी लिंक से जेवर हवाईअड्डे को जोड़ेगी।

गडकरी ने अपने कई ट्वीट में कहा कि 31.42 किलोमीटर लंबी इस सड़क को हाइब्रिड एन्यूइटी (वार्षिकी) मॉडल पर बनाया जाएगा। आपको बता दें कि 2 साल के भीतर इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। यह सड़क आगरा, मथुरा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके को जोड़ने का काम करेगी।

इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि कुशीनगर में 2.5 किलोमीटर की लंबाई वाले दो फ्लाईओवर के निर्माण की भी संस्तुति दी गई है। इन फ्लाईओवर के लिए 42.67 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है।

Latest Posts

Don't Miss