अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक खास सुविधा मिलेगी। अब रेलवे स्टेशन पर यात्त्री बिना किसी के मदद के खुद से अपना टिकट बना सकेंगे। टिकट के लिए यात्रियों को लंबी लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। बिना झंझट के आसानी से यात्री खुद से अपने टिकट बना पाएंगे।

जहां अब लाइन में खड़े होकर टिकट घर पर खड़े रहने से मुक्ति मिलने जा रही है। जहां अब यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग से अनरिजर्व टिकट की बुकिंग खुद करवा पाएंगे। आपको बता दें कि क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल के द्वारा ही पेमेंट करके यात्री अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन में अपडेट के बाद अब सीजन टिकट, स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, ट्रैवल अनरिजर्व टिकट, नवीनीकरण संबंधी सभी काम आसानी से हो जाती है।

जानकारी के लिए बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ स्टेशन पर भी ATVM ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन इंसटाल है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म में घुसने के साथ ही दाहिने हाथ के तरफ 5 ATVM ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन हैं । यहां से आप जनरल टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि मानक नगर गोमती नगर और उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों पर भी यह सुविधाएं मिल रही है।

आपको बता दें कि यह सुविधा शुरू होने से यात्रियों को टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। यात्री आसानी से टिकट ले पाएंगे। कई बार ऐसा देखा जाता है कि टिकट काउंटर पर अधिक भीड़ जमा हो जाती है जिससे यात्रियों को परेशानी कि सामना करना पड़ता है