Latest Posts

टी -सीरीज की मालकिन दिव्या खोसला कुमार की खूबसूरत तस्वीरें।

बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए तो जानी ही जाती हैं। इसके अलावा वे म्यूजिक कंपनी टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी के रूप में जानी जाती है।

दिव्या खोसला का जन्म दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में 1981 में हुआ था। 20 साल की उम्र में ही वे मॉडलिंग की दुनिया में अा गई थीं।

- Advertisement -

एक तेलुगू फिल्म करने के बाद उन्हें हिंदी फिल्म “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” में ब्रेक मिला। इसी फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार से हुई थी। पहली मुलाकात में ही भूषण कुमार दिव्या खोसला को दिल से चाहने लगे थे।

FB IMG 16825065850318598

उनके अमीर बैकग्राउंड को जानते हुए दिव्या खोसला ने उनसे दूरी बना ली थी। फिर भूषण कुमार ने अपने कजिन को दिल्ली उनके घर भेजा। जब पता चला कि भूषण कुमार इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस है तो दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

FB IMG 16825066555966170

2005 में दोनों ने वैष्णो देवी मंदिर में शादी कर ली।
2011 में उनका बेटा हुआ। 2011 की फिल्म यारियां से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा। इसके अलावा वे अलग-अलग म्यूजिक वीडियो में नजर आती रहती हैं।

FB IMG 16825063655734911

The post टी -सीरीज की मालकिन दिव्या खोसला कुमार की खूबसूरत तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss