रक्षाबंधन इस पावन त्यौहार है और इसका इंतजार बहने काफी बेसब्री से करती है। अपने भाई के कलाइयों पर राखी बांधने के लिए पहले उत्सुक रहते हैं और वह अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए बेसब्री से इंतजार हर साल करती है।
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जिन बहनों के भाई दूरदराज आते हैं वह अपने भाइयों के लिए राखियां भेजती है। लेकिन कई बार वाटरप्रूफ लिफाफा नहीं होने के कारण राखियां खराब भी हो जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस बार डाक विभाग में एक सकारात्मक पहल किया है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधान डाकघर से इस बार वाटरप्रूफ लिफाफा राख्या भेजने के लिए डाकघर के द्वारा लाया जाएगा। वाटर प्रोफ लिफाफा होने से बहने आसानी से अपने भाइयों को राखियां भेज सकेंगे।
अब विभिन्न जिले के प्रधान डाकघरों सहित चयनित उपडाकघरों में बिक्री के लिए ये उपलब्ध होंगे।
( Raksha Bandhan ) वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत हैं बहुत ही कम
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ये डिजाइनर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियां दूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। 11 सेमी X 22 से.मी. आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य ₹ 10 मात्र है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है।