उत्तर प्रदेश में भयंकर गर्मी के कारण लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। एक तरफ जहां गर्मी के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ लू के कारण कई तरह की बीमारियां फैलने लगी है।
योगी सरकार के द्वारा लगातार अस्पतालों को चेतावनी दिया जा रहा है कि बेड का व्यवस्था रखें और साथ ही साथ किसी को भी परेशानी ना हो इस बात का भी खास ख्याल रखा जाए। लेकिन आपके लिए खुशखबरी है। तपती गर्मी से आपको राहत मिलने वाली है क्योंकि यूपी के कई जिलों में 13 और 14 तारीख को भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद गोरखपुर लखनऊ जैसे शहरों में मौसम विभाग में 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि इन जिलों में धूल भरी आंधी भी चलेगी जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है।
लखनऊ सहित कई जिलों में अभी भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार तापमान पहुंच गया है जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछली रात बारिश होने के कारण वहां खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। फसलों पर बारिश का सबसे बुरा असर पड़ा है और इसे किसानों की भी चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है।
एक तरफ जहां बारिश होने की खबर आम जनता के लिए खुशी देने वाली है वहीं दूसरी तरफ यह खबर किसानों की परेशानियां बढ़ाने वाली है। इस समय रवि फसल खेतों में खड़ी हो चुकी है और अगर बारिश होती है तो सबसे ज्यादा बुरा असर रवि फसलों के ऊपर होगा।