Latest Posts

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर फ्री सेवा हुई समाप्त, जानें कितना लगेगा टोल टैक्स

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से चल रही फ्री सेवा अब समाप्त हो गई है। 21 दिसंबर से यहां टोल चालू हो जाएगा। अगले 48 घंटे में सभी टोल प्लाजा पर टोल दरें फीड कर दी जाएंगी। मेरठ से दिल्ली जाने पर चार पहिया वाहन को 140 रुपये देने होंगे। मोदीनगर (भोजपुर) के लिए 20 रुपये टोल तय किया गया है। वहीं, बड़े व भारी वाहनों के लिए 300 से 900 रुपये का भुगतान करना होगा।

एनएचएआई ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को टोल दरों की अधिसूचना जारी कर दी है। दिल्ली से मेरठ के बीच सभी सात टोल प्लाजा के बीच की दरें तय कर दी गई हैं। मेरठ में काशी टोल प्लाजा, मोदीनगर में भोजपुर और उससे आगे रसूलपुर, डासना, डूडाहेड़ा, इंदिरापुरम व सराय काले खां में टोल वसूली होगी। मेरठ से दिल्ली के लिए हल्के वाणिज्यिक वाहन, बस, ट्रक, मल्टी एक्सल वाहन और बड़े वाणिज्यिक वाहनों के लिए अलग-अलग टोल दरें निर्धारित की गई हैं।

- Advertisement -

मेरठ से दिल्ली के बीच टोल दरें

वाहन दिल्ली सराय काले खां इंदिरापुरम डूडाहेड़ा डासना रसूलपुर भोजपुर (मोदीनगर)

हल्के चार पहिया वाहन 40 95 75 60 45 20

हल्के वाणिज्यिक वाहन 225 150 120 100 75 35

बस, ट्रक 470 320 255 210 155 75

एक्सल वाहन 515 345 275 230 170 80

बड़े एक्सल वाहन 740 500 400 330 245 115

बड़े वाणिज्यिक वाहन 900 610 485 400 300 140

Latest Posts

Don't Miss