Latest Posts

दिवाली से पहले ही सीएम योगी ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का गिफ्ट,6 महीना के एरियर के साथ सावन में मिलेगी सैलरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस साल दिवाली और दशहरा से पहले ही दिवाली का तोहफा कर्मचारियों को दे दिया गया है।

सरकारी कर्मचारी को दशहरा से पहले ही दिवाली गिफ्ट देते हुए डीए (DA) और डीआर (DR) दोनों में वृद्धि का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर से इस बात की जानकारी दी गई है।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का फैसला लिया है

राज्य सरकार ने डीए और डीआर दोनों में तीन फीसदी की बढोतरी की है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में काम कर रहे कर्मचारियों और रिटायर्ड हुए कर्मचारियों सभी को बढ़ा हुआ डीए मिलेगा।

योगी सरकार के इस फैसले का लाभ यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशन धारकों को होगा।

गौरतलब है कि इस साल मार्च में केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और डीआर में तीन फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसके बाद से ही यूपी के कर्मचारी भी सीएम योगी से उम्मीद लगाए बैठे कि कब सीएम योगी उनके भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करते हैं। योगी सरकार के आदेश के बाद अगले महीने यानी अगस्त में जनवरी से जून तक 6 महीने का एरियर लगकर सैलरी और पेंशन के साथ आएगा।

Latest Posts

Don't Miss