Latest Posts

दिसंबर से मिलेगा गेहूं-चावल के साथ चना, दाल और सरसों का तेल,जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ

दिसंबर से राशन मिलना शुरू हो जाएगा.दिसंबर से राशन के साथ ही साथ दुकान में तेल, आयोडीन, नमक,दाल,चना आदि भी मिलेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों को यह सभी सामग्री फ्री में देगी.सरकार के आदेश देने के बाद अधिकारियों ने भी है तैयारी पूरी कर ली है.

करोना काल से ही सरकार दो किस्तों में सभी कार्ड धारकों को राशन दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार राशन कार्ड का वितरण नवंबर तक ही करना था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे बढ़ाकर मार्च तक कर दिया है.

- Advertisement -

अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाता है. इसके साथ ही साथ पात्र गृहस्थी को पांच यूनिट गेहूं और पांच यूनिट चावल दिया जाता है. दिसंबर के महीने में सभी कार्ड धारकों को 1 लीटर सरसों का तेल या रिफाइंड ऑयल, 1 किलोग्राम दाल या चना और 1 किलो आयोडीन नमक दिया जाएगा.

नेशनल एग्रीकल्चरल कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ‘नेफेड’ को जिम्मेदारी सौंपी गई है.सभी जिलों के ब्लॉक मुख्यालयों पर गुणवत्ता युक्त सामग्री दी जाएगी.इसकी गुणवत्ता की जांच खाद्य और रसद विभाग की टीम करती रहेगी.राशन की गुणवत्ता में कोई कमी मिलती है तो संबंधित टीम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. योगी सरकार ने आदेश दिया कि जो भी करोना टीका नहीं लगाया हो उन्हें राशन नहीं दिया जाए. सरकार के आदेश के बाद लोग अस्पतालों में बड़ी-बड़ी लाइनें लगाकर कोरोना टिका ले रहे है.इसके साथ ही साथ सरकारी आदेश जारी किया है कि राशन बांटते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए.

Latest Posts

Don't Miss