काफी समय से देश में किसान आंदोलन चल रहा था लेकिन अब किसान आंदोलन खत्म हो गया है और इसके बीते हुए काफी महीने भी हो गए हैं। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के खत्म होने के काफी लंबे समय बाद एक व्यक्ति ने अपने शादी के कार्ड में किसान आंदोलन को लेकर एक अनोखी बात छपाई है।

9 फरवरी को शादी के लिए छपवाए 1500 कार्ड

हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले प्रदीप कालीरामना 9 फरवरी को शादी कर रहे हैं. उन्होंने 1,500 शादी के कार्ड छपवाए हैं. अपनी शादी के कार्ड के ऊपर ‘जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है’ लिखा. इसके अलावा, शादी के कार्ड पर एक ‘ट्रैक्टर’ और ‘नो फार्मर्स, नो फूड’ को दर्शाने वाला एक साइनबोर्ड भी प्रदर्शित किया गया है.

शादी के कार्ड के जरिए दिया ऐसा मैसेज

प्रदीप ने कहा, ‘मैं अपनी शादी के कार्ड के माध्यम से यह संदेश देना चाहता हूं कि किसानों के विरोध की जीत अभी पूरी नहीं हुई है. किसानों की जीत तभी घोषित की जाएगी जब केंद्र सरकार गारंटी देने वाले एमएसपी अधिनियम के तहत एक कानून किसानों को लिखित में देगी.

एमएसपी पर कानून के बिना, किसानों के पास कुछ भी नहीं है और किसानों की शहादत और उनके बलिदान भी तभी पूरे होंगे जब एमएसपी पर कानूनी गारंटी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान, मैं दिल्ली की सीमाओं पर गया और विभिन्न विरोध स्थलों पर बैठे अन्य सभी किसानों को भी अपना समर्थन दिया. यही कारण है कि मैंने एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग करते हुए 1500 शादी के कार्ड छपवाए.’