Latest Posts

देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी,रेलवे ने इन ट्रेनों को आज किया रद्द

भारत में अपनी परियोजना को लेकर विहार से लेकर दिल्ली और हरियाणा तक विरोध जारी है। जगह-जगह हुआ भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और विरोध करते हुए उन्होंने ट्रेनों में आग लगा दी है।

ट्रेनों में आग लगने से रेलवे ने आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि युवाओं के इस उपद्रव और विरोध प्रदर्शन के कारण जो ट्रेन में आग लगाई गई है उससे रेलवे को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन के कारण कई जगह रेल यात्रियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। बिहार के छपरा स्टेशन पर एक महिला जो कि कैंसर पीड़ित थी वह इलाज के लिए जा रही थी लेकिन उपद्रव के कारण ट्रेन कैंसिल हो गया और महिला अपने इलाज के लिए नहीं जा पाई।

आपको बता दें कि कई जगह 15 होने से जगह-जगह ट्रेनें खड़ी कर दी गई है और आज रेलवे ने 38 से अधिक ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को उनकी जगह पर ही खड़ा कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को आंशिक रूप से किया गया रद्द –

– सोनपुर मंडल के बछवारा हाजीपुर रेल रूट के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:00 बजे से 12424 गुवाहाटी राजधानी, 15652 लोहित एक्सप्रेस  ट्रेन रुकी हुई है।

इसी रेल मंडल के बरौनी कटिहार रेल रूट के मानसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:20 से 28181 टाटा नगर-कटिहार एक्सप्रेस एक्सप्रेस रुकी हुई है।

-दानापुर डिवीजन के डुमराव स्टेशन पर सुबह 5:15 बजे से 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस 13005 अमृतसर मेल 13249 पटना भभुआ इंटरसिटी 12487 जोगबनी एक्सप्रेस 03162 तेभागा एक्सप्रेस,12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस  12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12340 कोलफील्ड एक्सप्रे, 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई है।

साथ ही गहमर रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति ट्रेन को रोका गया है.वही कुलड़िया रेलवे स्टेशन पर 6:45 बजे से जीरो 3671 एक्सप्रेस को रोका गया है।

-दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीडीयू- मानपुर रेलखंड के जाखिम स्टेशन पर 13554 वाराणसी आसनसोल मेमो, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 12260 दूरंतो  एक्सप्रेस,12988 अजमेर सियालह एक्सप्रेस,13009 दून एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस, 12321मुंबई मेल, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, पर रोका गया ।

Latest Posts

Don't Miss