कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की कहानी पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल हर किसी के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। इस फिल्म के दीवाने सभी लोग हुए जा रहे हैं यहां तक कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आर एस एस के प्रमुख मोहन भागवत सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आए थे।

द कश्मीर फाइल्स फिल्म मां संतोषी फिल्म की बराबरी में चल रही है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर पाइल्स ने जबरदस्त कमाई की है और इस फिल्म को आम जनता को पसंद कर रही है। वैसे तो कई नेताओं ने इस पर विवादित बयान दिए हैं लेकिन एक बॉलीवुड के स्टार एक्टर आमिर खान इस फिल्म के सपोर्ट में उतर आए हैं और वह इस फिल्म को आम जनता को देखने की अपील कर रहे हैं।

फिल्म की सक्सेस का माहौल कुछ ऐसा है की अब तक इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार आदि राज्य शामिल हैं।

दरअसल, आमिर खान दिल्ली में अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के एक इवेंट के दौरान मौजूद थे। यहां रिपोर्टर्स ने आमिर खान से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर कुछ सवाल किये। उसपर आमिर ने कहा- कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह यकीनन बहुत दुख की बात है। उन्होंने कहा- ऐसे टॉपिक पर जो फिल्म बनी है, उसे हर हिंदुस्तानी को जरूर देखना चाहिए। आमिर खान ने यह भी कहा कि हर हिंदुस्तानी को यह याद करना चाहिए की जब किसी इंसान पर अत्याचार होता है तो उसपर क्या बीतती है।

फ़िल्म के संबंध में आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे यह कहा कि, मैं यह फिल्म जरूर देखूंगा और मुझे खुशी है कि फिल्म इतनी सफल हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि लोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ को इतना सपोर्ट कर रहे हैं।