Latest Posts

नेहा सिंह राठौर ने फिर मचाया धूम,लांच हुआ “यूपी में का बा पार्ट 3”,सोशल मीडिया पर मिला जोरदार response

नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से धूम मचाया है। पिछले बार नेहा सिंह राठौर का गाना आया था जिसका नाम था” यूपी में का बा “, इस गाने को फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया था और अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला था। यूपी में कब आ गाना का पार्ट 2 को भी फैंस ने खूब अच्छा रिस्पांस दिया था।

आपको बता दें कि “यूपी में का बा” पार्ट 3 भी मार्केट में आ गया है। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर से इस गाने के जरिए सरकार पर तंज कसती हुई नजर आ रही है।

- Advertisement -

इस गाने में अखलाक की लिंचिंग, गायों की हालत, पेपर लीक काण्ड, बेरोजगारी आदि को लेकर तंज कसा है। यह गाना को भी फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और प्यार दे रहे हैं। यह गाना भी जबरदस्त रूप से वायरल हुआ है।

अभी तक यूट्यूब पर करीब 10 लाख लोग इस गाने को देख चुके हैं। नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर भी इस गाने को शेयर किया है। जिस पर सैकड़ों लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो इस पर बेहद मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर ने ये भी लिखा कि आप ऐसे ही लिखते रहो, जो जलते हैं उन्‍हें जलने दो। हालांकि कई यूजर्स उन्हें चमचा बता कर ट्रोल भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इसके पहले रवि किशन ने यूपी में सब बा गाना गाया था। इस गाने को भी एक जोरदार रिस्पांस मिला था और फैंस ने इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया था।

Latest Posts

Don't Miss