Latest Posts

पढ़ाई में जीरो थे इशान किशन, किया कई संघर्ष, जाने कैसे पटना का लड़का बना इंटरनेशनल क्रिकेटर

इशान किशन इंटरनेशनल प्लेयर बन गए हैं और लोग उन्हें नेक्स्ट धोनी के नाम से भी बुलाते हैं. आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

लेकिन यहां तक पहुंचना ईशान किशन के लिए बहुत ज्यादा आसान नहीं था क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए इशान किशन ने काफी संघर्ष किए हैं.

- Advertisement -

images 2023 01 19T201952.719

आपको बता दें कि ईशान किशन का पढ़ने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था जिसके कारण उनकी मां हमेशा परेशान रहते थे. ईशान किशन की मां उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थी लेकिन उनका मन हमेशा से क्रिकेटर बनना था.

images 2023 01 19T201942.330

बिहार पटना के रहने वाले ईशान किशन का इतना लंबा सफर तय करना बहुत आसान नहीं था. इस सफर को तय करने में इंसान के सामने काफी सारे संघर्ष किए हैं.

images 2023 01 19T201904.814

ईशान किशन की ज़िन्दगी से जुड़े कई किस्से दिलचस्प हैं. कहते हैं वो बचपन में बैट-बॉल अपने साथ लेकर सोते थे. क्रिकेट के जुनून की वजह से उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया था. आज ईशान अपनी मेहनत के दम पर शानदार क्रिकेटर्स में शुमार हैं. क्रिकेट जगत में उनका नाम एक चमकते सितारे की तरह है. वो अपने लंबे-लंबे छक्कों से क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने के लिए भी जाने जाते हैं.

images 2023 01 19T201843.505

बिहार के पटना में 18 जुलाई 1998 को ईशान किशन का जन्म हुआ. इनके पिता प्रणव पाण्डेय एक बिल्डर हैं. ईशान के बड़े भाई राज किशन भी स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं. वहीं ईशान को बचपन से ही क्रिकेट में बड़ी दिलचस्पी थी. जब भी उन्हें थोड़ा समय भी मिलता वो क्रिकेट खेलने चले जाते. उनके माता-पिता ने बेटे को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए पटना के सबसे बड़े स्कूल डीपीएस में दाखिला करवाया था

The post पढ़ाई में जीरो थे इशान किशन, किया कई संघर्ष, जाने कैसे पटना का लड़का बना इंटरनेशनल क्रिकेटर first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss