Latest Posts

पत्नी की तस्वीर पोस्ट करने के लिए ट्रोल हो चुका है यह खिलाड़ी। वहाब रियाज की पत्नी के साथ तस्वीरें।

पाकिस्तान जैसे इस्लामिक रिपब्लिक देश में कई ऐसे रूढ़िवादी और धार्मिक कट्टरता वाले व्यक्ति हैं जो महिलाओं का खुलकर सामने आना पसंद नहीं करते।ऐसा ही कुछ वहाब रियाज के साथ हुआ था जब उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें मिस करने की बात लिखी थी। बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था।

1985 में लाहौर में जन्मे वहाब रियाज ने 2008 में पाकिस्तानी टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिया है। वहीं 91 ओडीआई में 120 विकेट हैं।

- Advertisement -

2023 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान खुलना टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए वहाब रियाज 400
20 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने।

FB IMG 16828540442703954

वहाब रियाज ने जेनब चौधरी से शादी की है। इससे उनकी एक बेटी है। अभी कुछ साल पहले ही जब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर अपना प्यार जताया था तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

FB IMG 16828539399327268

वहाब ने अपनी संग एक तस्‍वीर पोस्‍ट की और लिखा, ”आपके विशेष दिन के हर पल के लिए ढ़ेर सारी मुस्‍कुराहटें और दुआएं भेज रहा हूं। शानदार ढंग से वक्‍त बिताइए और हैप्‍पी बर्थडे जान। काश मैं आपके साथ होता।” इसपर कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें जोरू का गुलाम बताया था, वहीं कई कट्टरपंथी लोगों ने दुनिया को उनकी वाइफ की तस्वीर दिखाने के लिए बुरा भला कहा था।

FB IMG 16828538986917440

The post पत्नी की तस्वीर पोस्ट करने के लिए ट्रोल हो चुका है यह खिलाड़ी। वहाब रियाज की पत्नी के साथ तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss