Latest Posts

परियों की रानी की तरह खूबसूरत है दीपक चाहर की पत्नी जया,खूबसूरती में अनुष्का शर्मा को छोड़ती है पीछे

दीपक चाहर की वाइफ जया भारद्वाज दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. दीपक चाहर ने जया भारद्वाज को आईपीएल मैच के दौरान प्रपोज किया था. उन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है.

जया भारद्वाज लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वह दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं. दीपक की बहन मालती चाहर ने जया की दीपक से मुलाकात कराई थी. जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज अभिनेता हैं और टीवी शो बिग बास व स्पिलिट्सविला में आ चुके हैं.

- Advertisement -

जया भारद्वाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके द्वारा शेयर किए फोटोज को फैंस बहुत ही पसंद करते हैं. वह दीपक चाहर को सपोर्ट करने के लिए मैच देखने भी जाती हैं. उनकी आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल नजर आती हैं.

images 2023 01 27T170311.934

दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 के दौरान जया भारद्वाज को प्रपोज किया. जया उस समय स्टेडियम में बैठी हुई थीं. दीपक चाहर ने सभी को चौंकाते हुए जया भारद्वाज को प्रपोज किया.

दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने सात जून को आगरा में सात फेरे लिए. दोनों की शादी का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दीपक चाहर और जया भारद्वाज का रिलेशनशिप लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था.

images 2023 01 27T170303.939

दीपक चाहर अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. अब दीपक चाहर को अपने ख्बावों की मलिका मिल गई है. जिम्बाब्वे दौरे पर दीपक चाहर की लंबे समय बाद वापसी हुई है. आईपीएल में चोट के बाद वह इंटरनेशनल मैच से दूर हैं.

The post परियों की रानी की तरह खूबसूरत है दीपक चाहर की पत्नी जया,खूबसूरती में अनुष्का शर्मा को छोड़ती है पीछे first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss