Latest Posts

परिवार का पेट पालने के लिए पिता चलाते हैं आटा चक्की, बेटी बन गई बिहार बोर्ड की टॉपर,कोमल कुमारी बनी कॉमर्स की 2nd Topper

मंगलवार को बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ और इसमें एक बार फिर से लड़कियां हितों पर बनी है। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड में लड़कियां टॉपर वाली है और यहां पर एक बार फिर से लड़कियों ने अपना परचम लहराया है।

बिहार बोर्ड इंटर नतीजों के इस साल 83.7% छात्रों ने पास किया है। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के लगभग पांचवी बार देश के सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है। इंटरनेट थी जो मैं लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है और अपना परचम लहराया है।

- Advertisement -

cvd38c4 gaya

विज्ञान संकाय में जहां आयुषी नंदन टॉपर बनी हैं तो वहीं गया से भी एक गरीब की बेटी ने टॉपर बनने का मुकाम हासिल किया है. गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

gayanew7 1679405671 1

कोमल कुमारी नाम की ये छात्रा गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं. उनके पिताजी जीवन यापन करने के लिये घर में ही आटा मिल की छोटी सी दुकान चलाते हैं. कोमल के पिता ने बताया कि मेरी दो बेटियां ही हैं लेकिन कभी इस बात का मलाल नहीं हुआ कि मेरा बेटा नहीं है.

कोमल के पिता ने बताया कि घर की माली हालत नाजुक है क्योंकि एक आटा चक्की से हम तीन भाईयों के परिवार की परवरिश होती है लेकिन बेटी को बढ़ाया और पढ़ाया, ऐसे में नतीजा आज आपके सामने है. कोमल को 500 में 474 नंबर मिले हैं जो कि 94.9 फीसदी है. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. कोमल 10वीं के नतीजों में भी टॉपर थी और उसे अपने स्कूल में सबसे अधिक मार्क्स मिले थे. उसकी इस सफलता पर पूरा मोहल्ला भी काफी खुश और गौरवान्वित है.

The post परिवार का पेट पालने के लिए पिता चलाते हैं आटा चक्की, बेटी बन गई बिहार बोर्ड की टॉपर,कोमल कुमारी बनी कॉमर्स की 2nd Topper first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss