रेखा को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं और भले ही रेखा की उम्र बढ़ रही है लेकिन उनकी खूबसूरती में आज भी किसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिलती है.
रेखा अपने ट्रेडिशनल लुक के कारण सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती है और आपको बता दें कि रेखा अपने मांग में भी सिंदूर भर्ती है. अक्सर लोग सोचते हैं कि रेखा किसके नाम का अपने मांग में सिंदूर भर्ती है.
साल 1980 में रेखा दिल ही दिल में चाहती थी कि अमिताभ बच्चन से उनकी शादी हो जाए और अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते को दुनिया जमाने ने भी जाना था लेकिन दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे.
संजय दत्त के साथ भी रेखा का नाम जुड़ा था और संजय दत्त के साथ कहा जाता है कि रेखा ने चोरी चुपके शादी भी कर ली थी. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि रेखा अपने मांग में सिंदूर भर कर कई जगह पर पहुंचती है और लोग उनके बारे में पूछते हैं कि आखिर रेखा मांग में सिंदूर किसके नाम का भर्ती है.
अक्सर लोग जानना चाहते हैं क्योंकि रेखा अपने कांजीवरम सरी लुक में अपने मांग में सिंदूर जरूर भर्ती हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर देखा अपने मान में किसके नाम का सिंदूर भर्ती है.
हालांकि रेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सवाल का जवाब दिया था कि वो मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं। उन्होंने बताया था कि वो किसी के नाम का सिंदूर अपनी मांग में नहीं भरती हैं बल्कि फैशन के तौर पर उसे लगाती हैं। रेखा ने कहा था कि उनपर सिंदूर बहुत अच्छा लगता है, उनके मेकअप के साथ सूट करता है। इसलिए वो इसे लगाना पसंद करती हैं। रेखा ने अपनी तरफ से सफाई में ये कहा था लेकिन बातें फिर भी कई बनती रही हैं। ऐसा भी कहा जाता रहा कि रेखा, संजय दत्त से बेइंताह प्यार करने लगी थीं। दोनों ने शादी की थी। संजय के नाम का ही सिंदूर रेखा मांग में भरती हैं। अब असल सच क्या है इसपर कह पाना बेहद मुश्किल है
The post पहली बार रेखा ने किया खुलासा,बताया क्यों अपने मांग में भरती है सिंदूर first appeared on Bihar News Now.