Latest Posts

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को मुख्यमंत्री योगी ने दिया यह बड़ी सौगात,होगा यह बड़ा फायदा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारसी को एक बहुत बड़ी सौगात दी गई।

योगी सरकार ने वाराणसी नगर निगम का दायरा बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी दे दी है। दायरा बढ़ाने के लिए नगर पालिका परिषद रामनगर और नगर पंचायत सूजाबाद को नगर निगम में विलय कर दिया गया है।

- Advertisement -

इससे वाराणसी नगर निगम 18256.017 हेक्टेयर हो जाएगा। इसकी आबादी अब 16 लाख 36 हजार 659 हो जाएगी।

आपको बता दें कि आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद यहां श्रद्धालुओं के संख्या में भारी इजाफा हुआ है और इसी को देखते हुए काशी को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है।

मौजूदा समय वाराणसी नगर निगम का क्षेत्रफल 16716.617 हेक्टेयर और वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 15 लाख 67 हजार 219 जनसंख्या है। नगर पंचायत सूजाबाद का क्षेत्रफल 1177 हेक्टेयर और आबादी 20308 है। नगर पालिका परिषद रामनगर का क्षेत्रफल 362.40 हेक्टेयर और आबादी 49132 है।

Latest Posts

Don't Miss