Latest Posts

पूरी जिंदगी अमिताभ बच्चन के प्यार के लिए तरसी रेखा, जया बच्चन के एक बात ने हमेशा के लिए तोड़ दिया था रेखा और अमिताभ का रिश्ता

अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी भले ही पुरानी हो गई है लेकिन आज भी वह बलि बॉलीवुड के गलियारों में गूंजती रहती है. आज भी जब प्रेम कहानी की बात होती है तो लोग जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का नाम जरूर लेते हैं क्योंकि अमिताभ बच्चन की प्रेम की दीवानी आज भी रखा है.

images 81

- Advertisement -

आपको बता दें कि रेखा भले ही एक सक्सेज हीरोइन है लेकिन रियल लाइफ में वह हमेशा प्यार के लिए तड़पती है और सच्ची मोहब्बत उन्हें कभी नहीं मिल पाई है. रेखा भले ही अमिताभ बच्चन के जिंदगी से हमेशा के लिए चली गई लेकिन आज भी रेखा अपने मांग में अमिताभ के नाम का सिंदूर भर्ती है और आज भी रेखा अमिताभ बच्चन को याद करती रहती है.

 

images 78

आपको बता दें कि रेखा को अपनी जिंदगी में कभी प्यार नसीब नहीं हुआ बल्कि वह पूरी जिंदगी प्यार के लिए करती है. जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बीच रेखा ने बहुत दुख देखे हैं और जया बच्चन के कारण रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया था.

images 77

रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और रेखा ने साल 1976 फिल्म दो अंजाने के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इनकी रील लाइफ कैमिस्ट्री का अंदाजा लोगों को उस वक्त हुआ, जब फिल्म गंगा की सौगंध के सेट पर रेखा के साथ बदसलूकी करने पर अमिताभ ने अपने को स्टार पर अपना आपा खो दिया था। जिसके बाद ही दोनों को लेकर उड़ती अफवाहों ने सुर्खियां पकड़ ली थीं। हालांकि, अमिताभ और रेखा ने कभी भी सार्वजनिक तौर से इस बात को कबूल नहीं किया। वो तो फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था।

images 80

रेखा और अमिताभ बच्चन एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपने और अमिताभ बच्चन के रिलेशनशिप पर बड़ा खुलासा किया था।’ उन्होंने कहा था कि किसी को इसकी फिक्र नहीं कि मैं क्या चाहती हूं। मैं तो दूसरी औरत हूं न। उन्होंने जया पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा कि दूसरा इंसान तो सबकी नजर में बेचारा बना हुआ है।

The post पूरी जिंदगी अमिताभ बच्चन के प्यार के लिए तरसी रेखा, जया बच्चन के एक बात ने हमेशा के लिए तोड़ दिया था रेखा और अमिताभ का रिश्ता first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss