पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी आज हो गई है। एक तरफ जहां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही है।
काफी लंबे समय से ऐसे कयास लगाया जा रहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगा। लेकिन रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से अब जनता की परेशानियां लगातार बढ़ने लगी है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई है. दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 97.81 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 97.55 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 108.1 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 93.01 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 76 पैसे बढ़कर 104.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76 पैसे बढ़कर 94.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
उत्तर प्रदेश पंजाब उत्तराखंड जैसे राज्यों में चुनाव के कारण करीब 3 महीने से पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली लेकिन एक बार फिर से पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने लगी है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार होने वाली बढ़ोतरी के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है।