रूस यूक्रेन संकट के बीच कच्चे तेल के दामों में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में अप्रैल के महीने में भारी उछाल हो सकता है। सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि पिछले 3 महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं होने के कारण को लोग राजनीति से भी जोड़ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के कारण पेट्रोल डीजल की कीमतें नहीं बढ़ रही थी लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद अब तेरी से कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती।
इसी बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान सामने आया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को चुनाव से जोड़ना नासमझी है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी करारा जवाब दिया और कहा कि हमने पेट्रोल डीजल पर वैट कम करवाई है ना कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल-
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.97 रुपए व डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए व डीजल के दाम 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल के दाम 91.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। कल केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने साफ कर दिया कि जल्दी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है और इसको लेकर सरकार जल्द बड़ा फैसला लेने वाली है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के बढ़ोतरी को देखते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ेगी ना कि चुनाव के कारण।