पेट्रोल डीजल की कीमत में एक बार फिर से कमी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता देती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले कई दिनों से $100 के आसपास बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ मानसून के दस्तक देने के साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आ गई है क्योंकि पेट्रोल डीजल के मांग में भी कमी आई है।
इसके बाद एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईंधन की खपत कम होने पर क्रूड ऑयल सस्ता होने से पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं।
Petrol-Diesel Price 18th July 2022
हमारे देश में पिछले 2 महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए मई में पेट्रोल और डीजल (Petrol अiesel price) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया था।
केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल के एक्साइज ड्यूटी में ₹8 और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹6 की कमी की गई थी। इसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी हो सकती है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 97.18 रुपये और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर है.
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल की कीमत 107.71 रुपये और डीजल की कीमत 96.52 रुपये प्रति लीटर है.
– पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये और डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत 103.19 रुपये और डीजल की कीमत 94.76 रुपये प्रति लीटर है.
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 96.20 रुपये और डीजल के दाम 84.26 रुपये प्रति लीटर है.