आज कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इस एयरपोर्ट के निर्माण से पूर्वांचल के विकास को एक नई उड़ान मिलेगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण से विदेशों में रहने वाले बौद्ध भिक्षु अब आराम से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर आ सकते हैं.
आज उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा. कुशीनगर एयरपोर्ट पर आज सबसे पहले फ्लाइट श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के साथ 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आएंगे.
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से अब कुशीनगर से श्रीलंका, जापान,दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड, सिंगापुर, वियतनाम समेत दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से अब सीधी एयर कनेक्टिविटी होगी. जो सिंगापुर अमेरिका या फिर अन्य देश उत्तर प्रदेश से जाते हैं उनकी आने जाने में भी अब सुविधा हो जाएगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण से पर्यटन को काफी ज्यादा विकास मिलेगा. अब विदेशों से लोग भगवान बुध के धार्मिक स्थल के दर्शन के लिए आसानी से आ पाएंगे.
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रनवे है. इसकी लंबाई 3.2 किमी एवं चौड़ाई 45 मीटर है. इस रनवे की क्षमता चार आगमन तथा चार प्रस्थान उड़ान प्रति घंटा है। इसकी अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी हुई है.इसकी यात्री क्षमता 300 तक की है.
इस एयरपोर्ट के निर्माण से उत्तर प्रदेश में युवाओं के रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे. एयरपोर्ट के निर्माण के बाद यहां पर अब कई पर्यटक आएंगे जिसके कारण पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार युवाओं को मिलने लगेंगा.