वाराणसी जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि 18 महीने के बाद रेलवे ने प्रयागराज रामबाग से बनारस मंडुआडीह के लिए शाम के समय सीधी ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन के चलाए जाने के बाद यात्रियों को प्रयागराज से वाराणसी जाने में काफी ज्यादा सुविधा होगी. आपको बता दें कि दैनिक यात्रियों को इस ट्रेन के लिए चलाए जाने के कारण कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इस ट्रेन के चलाए जाने के बाद यात्रियों के सुविधाओं में इजाफा होगा.यह ट्रेन 10 अक्टूबर से चलाई जाएगी.
आपको बता दें कि अभी के समय में सैदाबाद, हंडिया, ज्ञानपुर रोड, कछवा रोड जाने के लिए रोज के यात्रियों को प्रयागराज रामबाग से सुबह के समय मऊ डीएमयू स्पेशल ट्रेन ही मिल पाती है. यात्रियों द्वारा काफी लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि बनारसी जाने के लिए शाम के समय में भी कोई ट्रेन उपलब्ध कराई जाए. आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज रामबाग से बनारस जाने के लिए सीधी ट्रेन के समय सारणी का भी घोषणा कर दिया गया है.
प्रयागराज रामबाग से 10 कोच के स्पेशल ट्रेन शाम को 6:30 बजे से चलेंगे जो कि दारागंज, झूंसी, रामनाथपुर, सैदाबाद, हंडिया खास, भीटी, अतरौरा, जंगीगंज, सराय जगदीश, ज्ञानपुर रोड, अलमाव हाल्ट, अहिमनपुर, माधोसिंह, कटका, कछवा रोड, निगतपुर, बहेड़वा हाल्ट, राजा तालाब, हरदत्तपुर, भुलनपुर रुकते हुए रात को 9:45 तक बनारसी पहुंच जाएगी.
इस ट्रेन में अनारक्षित टिकट की भी व्यवस्था की गई है. रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है.यह ट्रेन शाम के समय चलाई जाएगी.