Latest Posts

फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम,अप्रैल के महीने में बैंकों में रहेगी 15 दिनों की छुट्टी,यहां देखे लिस्ट

अप्रैल के महीने में बैंकों में लंबी छुट्टियां होने वाली है। जरूरी है कि आप बैंकों से जुड़े सभी जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें। अप्रैल के महीने में बैंकों में एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 15 दिनों की छुट्टी रहेगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। आरबीआई के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार बैंकों में इस साल पूरे 15 दिनों की छुट्टी रहेगी। यह छुट्टियां सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे भारत में रहेंगे और भारत के पूरे राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टियां रहेंगी।

- Advertisement -

बैंकों का अवकाश राष्ट्रीय त्यौहार या स्थानीय त्योहार पर भी निर्भर करती है। इसलिए अगर आपको बैंक जाना हो तो उसके पहले आरबीआई का छुट्टियों का लिस्ट जरूर देख ले।

यहां देकर बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट –

1 अप्रैल- सालाना लेखाबंदी, लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद

2 अप्रैल- गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, इंफाल, जम्मू-कश्मीर, गोवा में बैंक बंद

3 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल- सरिहुल- झारखंड में बैंक बंद

5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- तेलंगाना में बैंक बंद

9 अप्रैल- माह का दूसरा शनिवार

10 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

14 अप्रैल- डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़ अन्य जगहों में बैंक बंद

15 अप्रैल- गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- राजस्थान और जम्मू-श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद

16 अप्रैल- बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद

17 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

21 अप्रैल- गड़िया पूजा- त्रिपुरा में बैंक बंद

23 अप्रैल- माह का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

25 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल- शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

Latest Posts

Don't Miss