Latest Posts

फाफ डू प्लेसिस के साथ मस्ती करते दिखे कोहली। इसी क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल। देखिए तस्वीरें।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस इन दिनों एक दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं। मीडिया में उनके दोस्ती की खूब चर्चे हो रहे हैं।

आईपीएल 2023 के दौरान ट्रेनिंग तो छोड़ दीजिए, ड्रिंक एन्जॉय करना हो या फिर आउटिंग के लिए जाना हो, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस हमेसा एक-साथ नजर आते हैं, जिससे उनके बीच की दोस्ती की गहराई का पता चलता है।

- Advertisement -

अब कोहली की एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जहां RCB के पूर्व और वर्तमान कप्तान टीम के मुख्य कोच संजय बांगर के साथ एक जोक पर ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने अपनी इस इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा: ‘क्रीज पर पार्टनर, खराब जोक्स में भी पार्टनर’।

FB IMG 16828438003866398

इस बीच ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब शुभमन गिल की एंट्री हो चुकी है। 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 49 रन की पारी खेली।

FB IMG 16828439644065624

वह इस सीजन में अब तक 333 रन बना चुके हैं जिनमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली भी इस सीजन में अब तक 333 रन बना चुके हैं। हालांकि ऑरेंज कैप पर फाफ डु प्लेसिस का कब्जा बरकरार है। डु प्लेसिस आईपीएल 2023 में अब तक 422 रन बना चुके हैं।

FB IMG 16828436974167436

The post फाफ डू प्लेसिस के साथ मस्ती करते दिखे कोहली। इसी क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल। देखिए तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss