Latest Posts

फिर अपनी पत्नी नीलम को याद करके भाऊक हुए पवन सिंह,बोले- मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी छाती है

पवन सिंह भले ही भोजपुरी जगत के स्टार है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सी में बनी रहती है. शादीशुदा जिंदगी को लेकर पवन सिंह का भी मिला कि नहीं माने गए क्योंकि उनकी पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया और दूसरी पत्नी तलाक हो गया.

पवन सिंह के विवाह अपनी बीवी को याद कर के भाव खो जाते हैं. पवन सिंह आज भी अपनी पत्नी को बेहद प्यार करते हैं और अक्सर उनको याद करते रहते हैं साथ ही साथ पवन सिंह ने कहा कि उनकी पहली पत्नी को खोना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी चति है.

- Advertisement -

images 2023 03 17T194012.413

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह 8 मार्च को बेहद भावुक नजर आए. क्योंकि साल 2015 में इसी दिन उनकी पत्नी नीलम सिंह का देहांत हुआ था. यही वजह है कि पवन सिंह अपनी पहली पत्नी की पुण्यतिथि के मौके पर भावुक हो गए. प

 

1633001507

वन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया जिसमे उन्होंने अपनी पहली पत्नी को याद किया है. पवन ने लिखा, “मेरे जीवन की सबसे बड़ी क्षति… भगवान हर इंसान के जीवन मे हर खुशी नहीं देते हैं. पर आप मेरे जीवन मे थीं हैं और आजीवन रहेंगी. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे जगह दें.”

images 2023 03 17T193957.129 image 3

The post फिर अपनी पत्नी नीलम को याद करके भाऊक हुए पवन सिंह,बोले- मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी छाती है first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss