जल्द ही ट्रेनों में यात्रियों को कंबल और चादर दिए जाने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। कोरोनावायरस के फैलते प्रकोप के कारण इसे बंद कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से इसे चालू करने का निर्णय लिया गया है। कुछ समय पहले रेलवे ने फैसला लिया था कि ट्रेनों में कंबल और चादर की व्यवस्था शुरू की जाए लेकिन कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे। जिसको देखते हुए यह फैसला टाल दिया गया।
रेल यात्रियों के द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि ट्रेनों में कंबल और चादर की व्यवस्था शुरू कर दी जाए। क्योंकि एसी बोगी में यात्रियों को कंबल और चादर लेकर यात्रा करने में परेशानी हो रही है। बता दे कि रेलवे ने खान-पान की व्यवस्था कल से ट्रेनों में शुरू कर दी है।
ट्रेनों में चादर, कंबल की सुविधा शुरू होने से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को सहूलियत होगी। इसके साथ ही साथ ही ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के पात्र यात्रियों को किराए में छूट मिलने से भी फायदा होगा। इसके साथ ही साथ जल्द मेल ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा दिया जाएगा और उनके किराए को कम कर दिया जाएगा।
अभी कई ट्रेनों से स्पेशल पर टैग नहीं हटाया गया है जिसके कारण रेल में यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है। इसके साथ ही साथ सीनियर सिटीजन को मिलने वाला सूट भी एक बार फिर से रेलवे लागू कर सकता है। सीनियर सिटीजन को छूट नहीं मिल रही है जिसके कारण सीनियर सिटीजन लगातार परेशान हो रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द ही यह सुविधा लागू की जाए।
सीनियर सिटीजन को भी लाभ नहीं मिल रहा है, जिसका नुकसान रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। लेकिन अब यह सुविधा भी रेल्वे जल्द ही दुबारा शुरू करने जा रहा है।