Latest Posts

बड़ी खबर :18 जून को जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जाने ताजा अपडेट

अगले सप्ताह किसी भी दिन यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई है और अब छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस साल कोरोनावायरस और विधानसभा चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाएं लेने में देरी हो गई।

इस साल बोर्ड परीक्षा आयोजित होने में देरी हुई जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है और उनका रिजल्ट भी काफी देरी से आयोजित हो रहा है। सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह में किसी भी दिन आयोजित की जा सकती है।

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट बहुत ही जल्द घोषित होगी। कॉपी जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब जल्द रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे।

वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई गई थीं। इसके लिए 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट यानी कक्षा 12वीं के थे।

Latest Posts

Don't Miss