एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश में सब्जियों के साथ-साथ खाद्य पदार्थ के नाम में भी बढ़ोतरी हुई है जिससे जनता को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टमाटर ₹80 किलो तो प्याज ₹60 किलो तक पहुंच गया है.
सब्जी व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों के नाम में अभी कमी नहीं आएगी बल्कि सब्जियों के दाम में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है. सभी व्यापारियों ने बताया कि नासिक की मंडी से सब्जी आती है लेकिन बारिश के कारण इस बार सब्जी बर्बाद हो गई है जिससे परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले त्योहारी सीजन में सब्जियों की खपत और ज्यादा बढ़ जाएगी इससे अनुमान लगाया गया है कि पिछले बार के जैसा इस बार भी प्याज की कीमत 100 के पार पहुंच सकता है. प्याज और टमाटर के बढ़ते कीमत के बीच और सब्जियों की कीमत में भी लगातार उछाल आ रहा है.
सब्जियों के दाम हफ्तेभर पहले रुपये प्रति किलो में
सब्जी- पहले -अब
टमाटर -70 से 75 -80
प्याज -50 से 55 -60
सोया मेथी 140 -150
आलू पुराना-25 से 30 -30
आलू नया -35 से 40 -40
पालक -40 -60
लोबिया -40- 60
बैंगन -40 -50
शिमला मिर्च -120 -120
धनिया-100 – 120
नींबू -80 -100
मशरूम -50 – 50 रुपये दो सौ ग्राम
उत्तर प्रदेश के कई जिले जैसे मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, सीतापुर आदि जगहों पर फुटकर विक्रेता अपने मनमानी भाव पर सब्जियां बेच रहे हैं जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार अभी आने वाली त्योहारी सीजन में सब्जियों के भाव में और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगा.